प्रतापगढ़ । सुहागपुरा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में भरी हुई अंग्रेजी शराब की 374 पेटी जब्त की है।जब्त की गई शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है ।पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। सुहागपुरा थाना अधिकारी छबिलाल ने बताया कि जिले में इन दिनों एसपी आदर्श सिधु के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है गुजरात की ओर जाने वाला है ।इस पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई तभी प्रतापगढ़ की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया ।जिसको रोक कर चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जोधपुर निवासी श्यामलाल विश्नोई बताया । ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें स्कीम बनाकर शराब की पेटियां छिपा रखी थी। इस विषय में चालक से पूछताछ की गई तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने ट्रक में रखी 374 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत तस्करी के काम में लिए ट्रक को भी जप्त किया है ।थानाधिकारी छबीलाल ने बताया कि ट्रक में एमसीड़ी और आरसी ब्रांड की शराब की बोतल भरी हुई थी। शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है ।पुलिस अब इस मामले में आरोपी चालक से पूछताछ करने में जुटी है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।