अलवर (दीक्षित कुमार ) शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अलवर में दो मिष्ठानों पर जॉच कार्यवाही की गई। जिनका पैकस रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आदेशित किया गया।
महेश शर्मा सहायक नियंत्रक अलवर ने बताया कि पीसीआर वेटन मेजरमेंट अधिनियम एसएम एक्ट 2009 के तहत कार्यवाही की गई है। अनभिज्ञता के कारण इन लोगों ने पैकस रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।
जिस इनकी कम्पाउंडिंग कर दी गइ है और पैकस रजिस्ट्रेशन के लिए इनको लीगल मैट्रोलोजी डॉट राजस्थान डॉट इन एप बता दिया गया है। आज ही ये लोग पैकस रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। आज दो जगह कार्यवाही की गई है।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार तीन महीने तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।