सोडावास (पंडित पवन भारद्वाज) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार के दिशा निर्देश पर गुरूवार को पावर बाइक व संदिग्ध वाहनों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। जिसमें थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के सुपरविजन में सोडावास कस्बे में मय जाप्ता स्टेट हाईवे 14 पर वाहनों संदिग्ध वाहनों व पावर बाइक बगैर नंबर बाइक, बच्चों, ब्लैक डेट, ब्लैक शीशे इत्यादि गतिविधियों के वाहनों को रुकवा कर चेकिंग की गई । सोडावास चौकी इंचार्ज राजपाल चौधरी द्वारा बताया गया कि आज भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोड़ावास चौकी पर एक अभियान के तहत सभी वाहनों की चैकिंग की गई।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।