खैरथल (केडीसी) कस्बे के लॉयंस एवं लियो क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लॉयन अभिषेक गोयल ने की।
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर खैरथल पीठाधीश्वर महंत शशिभूषण गल्याण मिश्र के सानिध्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि लॉयन क्लब के रीजन चेयरमैन डॉ. रिंकू मेहता थे।स्वर्गीय प्रियांशु गोयल की पुण्य स्मर्ती में आयोजित विशाल स्वेक्षिक रक्तदान शिविर में 261 यूनिट रक्तदान हुआ ।
युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया।
रक्तदान करने के लिए 330 रक्त दानीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन चिकित्सीय कारणों से वो सभी रक्तदान नहीं कर पाए और उन्हें निराश होकर घर जाना पड़ा।
इस अवसर पर लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित