बरेली (नीरज यादव) सिरौली थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट हरदासपुर के पास सैकुलर जूनियर हाईस्कूल में बाउंड्री वॉल पर लगे तार को काटकर चोर घुस गए और बसों की बैट्री समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए।
सैकुलर जूनियर हाईस्कूल हरदासपुर के संचालक हेमन्त माहेश्वरी ने बताया कि शनिवार की रात में स्कूल की दीवार कूद कर चोर स्कूल में घुस ग ए।
स्कूल में खड़ी बसों की बैटरी खोल ली साथ ही स्कूल से कुछ लोहे की बैंचें भी चोरी कर ले गए। इसके अलावा कार्यालय में मेज पर रखा सामान तहस नहस कर गए ।
जबकि हरदासपुर पुलिस चौकी पास ही है। मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
स्कूल प्रबंधक शिशिर माहेश्वरी ने बताया के ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं प्रशासन किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाता है इससे पहले भी इसी स्कूल में हजारों की चोरी हुई थी जिसकी तहरीर थाना सिरौली में दी गई है आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।