शाहजहांपुर- क्षेत्र के गांव सिरोडखुर्द मे रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह के जन्म दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिवंगत विधायक मेजर ओपी यादव की पुत्रवधु डॉ.अंजली यादव द्वारा किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर थे। अध्यक्षता पीसीसी सदस्य कविता मेजर ओपी यादव ने की। विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव ललित यादव, समाजसेवी हरीश यादव हरिनगर, कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल थे। इस दौरान युवाओं ने 151 युनिट रक्तदान किया। रक्त दान दाताओं का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पौधे देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने रक्तदान शिविर के बाद समीप ही आयोजित बाबा लटूरदास के महोत्सव मे आयोजित रागनी कम्पीटीशन एवं भण्डारे मे भाग लिया।
जहां आयोजकों ने उनका 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गादुवास सरपंच नेहरु शर्मा, पूर्व सरपंच महावीर यादव, जगदीश यादव, एमपीएस रुपेश हवेली, ओमप्रकाश व्याख्याता, जिला पार्षद भीमराज यादव, सिरोड सरपंच वीरु भारद्वाज, आबकारी पुलिस थाने से अशोक यादव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद