विराटनगर/जयपुर (बिल्लूराम सैनी) विराट नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत 10 मई को रात्रि के समय ढाणी गोनादी के वार्ड नंबर 15 निवासी तेजपाल गुर्जर मकान की छत पर सो रहा था तभी मोटरसाइकिल एवं थार जीप में बदमाशों ने मकान का गेट के पास से खिड़की के अंदर घुस कर घर पर सो रहे तेजपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर सर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर थाना प्रभारी विराटनगर अवतार मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने फरार चल रहे अभियुक्त सोनू गुर्जर को करधनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर विराटनगर थाना पुलिस को सौंपा.पुलिस ने पूर्व में इस मामले में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी सोनू गुर्जर ने पूरण बागड़ी के घर जाकर फायरिंग कर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया था.घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।