अलवर/बहरोड़ (दिक्षित कुमार) रोड शो के दौरान बहरोड़ प्रधान सरोज यादव, डॉक्टर आर सी यादव, एडवोकेट बस्तीराम यादव, एडवोकेट राजाराम यादव, हितेंद्र यादव, राजकुमार पहलवान, सरपंच शिवराज सिंह, रोहतास, वेद कृष्ण, भवानी यादव, मेघवाल योगेंद्र, सरपंच जोगेंद्र,
सरपंच गंडाला ओमप्रकाश, माचल नरेश सरपंच कृष्ण कुमार सरपंच रामनिवास सरपंच कुंवर सिंह रोडवाल जयप्रकाश जावर जिला पार्षद रामप्रसाद सरपंच राजपाल सरपंच हाकीराम सरपंच नानकवासपंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार अजीत कुमार अमर सिंह प्रदीप कुमार विक्रम सिंह गंडाला श्रीमती सुमित्रा टिकानिया सुमन लता बडौद रमेश यादव बेनी प्रसाद जोशी प्रदीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव
सुरेंद्र यादव एडवोकेट हेमंत यादव शीशराम जिला पार्षद लीलाराम सरपंच लाला राम गुर्जर सुभाष गुर्जर सुरेश गुर्जर कैलाश चंद गुर्जर राम सिंह शर्मा शादी राम प्रधानाध्यापक मुकेश सरपंच विजय सरपंच तलवाड़ रोहिताश रमेश विक्रम यादव संदीप मेघवाल डॉक्टर जयपाल इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता काफिले में शामिल थे।
सड़क नव निर्माण समिति बहरोड़ के तत्वाधान में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिलकर इन सड़कों बहरोड- कुंड माजरी कला- नीमरानाबहरोड गोकलपुर पहाड़ी तथा बहरोड़ तहसील एवं डोली वाली सड़क के नवनिर्माण के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी तथा इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
रोड शो में ग्राम माचल, ग्रीन चौक रिवाली, भीटेढ़ा, गंडाला, माजरी कला, रोडवाल, बागड़ी होटल, कानावास, बीरनवास, माढण के ग्राम वासियों द्वारा विशाल धरने आयोजित किए गए
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद