कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत शुक्लावास में बड़े स्तर पर हो रहे खनन व अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध खनन व ब्लास्टिंग रूकवाये जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व महिलाओं ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि अवैध खनन व ब्लास्टिंग से पर्यावरण व स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। प्रतिदिन होने वाली ब्लास्टिंग से हमेशा कंपन बना रहता है। मकानों में दरारें आ रही है। जिससे उनके गिरने की सम्भावना व जानमाल की हानि का अंदेशा भी बना रहता है। इसको लेकर सरपंच सचिन यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम सुनीता मीणा को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी इस विषय में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी।
विगत 10 जुलाई को दोपहर हुई ब्लास्टिंग में लक्ष्मी देवी पत्नी बुधराम के मकान की पट्टीयां टुट गई। जिससे पीडि़त परिवार की जान जाते-जाते बची है। ज्ञापन में उचित कार्यवाही की मांग की गई है। एसडीएम सुनीता मीणा ने ग्रामीण महिलाओं की मांग सुनते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा भी दिया। इस दौरान समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास समेत अन्य मौजुद रहें।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।