मुंडावर (पंडित पवन भारद्वाज) उपखण्ड के समीपवर्ती तेजपुरा गांव में श्री सीताराम जी एवं बालाजी महाराज का मेला आश्रम श्री बाबा मांगू दास जी मंदिर तेजपुरा में 28 मार्च सोमवार को मेला भरा ।
सोमवार प्रातः 10 बजे से मेले परिसर में सुभाष प्रचारी एंड पार्टी सिंघाना वाले बाबा के भजनों का गुणगान किया ।
कार्यक्रम के संयोजक महंत हरिदास महाराज पूर्व प्रधान बानसूर एवं महंत गणेश दास महाराज आश्रम तेजपुरा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अंजली मेजर ओपी यादव व विशिष्ट अतिथि बृजमोहन शर्मा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष मुंडावर। रहे ।
कार्यक्रम ग्रामीणों के जन सहयोग से हुआ । कार्यक्रम में रामनिवास दायमा, मेहर चंद पूर्व पंच, सूरजभान पूर्व सरपंच सोडावास,. सरला बोरा रामअवतार होटल वाले सचिन गुजर युवा नेता तेजपुरा रिंकु गुता, मीनू तिवारी, सरल राम बोहरा, सतीश चौहान, टीटू चौहान, धर्मवीर लोकराम प्रजापत, सुनील शर्मा सुभाष तांत्रिक , बीबी भाई कानपुर, रोहतास कसाना , अमित चौधरी , लीलाराम, अनिल शर्मा, अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद