ख़बराना। रवि कुमार सैनी
शाहपुरा शहर के खोरी रोड स्थित श्री नारायण स्मृति उद्यान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर को लेकर रणवीर सेवा समिति व शाहपुरा व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व योगाभ्यास शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी थे।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सैनी ने कहा कि नियमित योग से ही व्यक्ति के स्वास्थ्य की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने शहर के लोगों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मनाए जाने वाले ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का भी आह्वान किया। योगाचार्य स्वामी अर्जुन देव जी महाराज ने लोगों को कपालभाति अनुलोम विलोम ताड़ासन सहित अनेक योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया।अतिथियों का किया स्वागत इससे पूर्व रणवीर सेवा समिति के जिला अध्यक्ष विजय चौहान शाहपुरा व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक मंगल ने अतिथियों का माला व साफा बांधकर स्वागत किया।कार्यक्रम में लल्लूराम अग्रवाल,साहिल अलग, रिंशु कासलीवाल, रमेश अग्रवाल, दयाशंकर टेलर, तरुण टॉक, मोक्ष धाम विकास समिति अध्यक्ष विनोद गोयल, विनोद अग्रवाल खोरी वाले, पवन मोदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद