खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपुतली राजेंद्र कसाना प्रबंधक ने बताया कि श्री कृष्णा हॉस्पिटल आधुनिक तकनीक से सेवाएं निरन्तर विकास की ओर अग्रसर ऐसे ही क्षेत्रवासियों को सस्ता अच्छा इलाज आज सिंगल डोनर प्लेट्स SDP मशीन का शुभारंभ पूज्य संत श्री रामरतन दास जी एवं श्री गुरूदास महाराज के कर कमलों द्वारा हुआ इससे डेंगू रक्तस्राव जैसी गम्भीर बिमारीयो में इस मशीन द्वारा लोगों की जान बचाई जा सकेगी यह कोटपुतली क्षेत्र में पहली बार सुविधा उपलब्ध हैं
यह मशीन विराटनगर पावटा शाहपुरा बानसूर पाटन नीमकाथाना नांगल चौधरी नारायणपुर जैसे क्षेत्र के लोगों को गम्भीर बिमारी होने पर आसानी से प्लेटलेट्स उपलब्ध होगी और लोगों को जीवनदान मिलेगा इस दौरान श्री कृष्णा हॉस्पिटल कोटपुतली के डायरेक्टर डॉ सतीश यादव,
लक्ष्मण रावत सरपंच पनियाला, डॉ भरत शर्मा, सतीश खटाणा, विजय यादव, विनोद कसाना, हवलदार ओमप्रकाश कसाना, हव.नीरू खटाणा कैमरी, मनोज कुमावत,धोलाराम टोरडा, विक्रम सराधना,सोनू मोर, डायरेक्टर गौरव भारद्वाज, एवं समस्त ब्लड बैंक सैंटर स्टाफ मौजूद रहे!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद