शाहजहांपुर 10 अप्रैल- कस्बा निवासी शूटर चैतन्य चौधरी ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर मे हाल ही मे आयोजित अंतर महाविद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुऐ स्वर्ण पदक जीता।
चौधरी राजकीय शारिरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर की ओर से खेल रहे थे। चैतन्य मेरठ की स्वामी विवेकानन्द सुभारती यूनिवर्सिटी मे 11अप्रैल से आयोजित ऑल इण्डिया शूटिंग चैम्पियनशिप मे भाग लेगे। चौधरी पूर्व मे आयोजित 2017, 18 एवं 19 मे भी प्रथम स्थान पर रहे थे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।