अनिल बजाज (शीलगांव) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शीलगांव कलां विद्यालय में हुआ साइकिल वितरण।
सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी विद्यालय में बालिकाओं को साईकिल वितरण अभियान से दूरदराज से आने वाले बालिकाओं को नहीं करना पड़े परेशानी का सामना।
साईकिल से छात्राऐं विद्यालय में समय पर पहुंच सकेगी। जिससे छात्राओं को विद्यालय में पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा।
साईकिल वितरण कार्यक्रम में कक्षा 9 की बालिकाओं को कुल 23 साइकिल वितरण की गई।
साईकिल मिलने से बालिकाओं में विशेष खुशी का माहौल बना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सरपंच सहित अशोक शर्मा प्रिंसिपल, अनिल बजाज, लालाराम, मोहनलाल, शशि कुमार, गजेसिंह, अमित कुमार व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।