कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) ग्राम सांगटेडा महाराजा सूरजमल संस्थान के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता मधुर यादव ने शिरकत की
उन्होंने कहा शिक्षा और विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी ।
कोटपुतली में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है , हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैउन्होंने सांग टेडा में 21 लाख की लागत से खेल ग्राउंड बनाने की घोषणा की । जल जीवन मिशन में सांग टेडा में करोड़ों रुपए की लागत से पानी की समस्या से निजात मिलेगी ।
इसके अलावा उन्होंने कहा की विकास कार्यों में कोई कमी नही आने दी जाएगी । विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्काउट व गाइड के प्रधान मनोज चौधरी उपस्थित रहे ।
अउइएड दयाराम आर्य , जितेंद्र चौधरी , अमरसिंह चौधरी , एडवोकेट , रोहिताश कपूरिया , दुर्गाप्रसद सैनी आदि लोग मौजूद थे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद