पावटा (बिल्लुराम सैनी)
प्रागपुरा थाना परिसर में 10 अप्रेल रविवार को श्री रामनवमी के अवसर पर होने वाली विशाल शोभायात्रा की व्यवस्था को लेकर प्रागपूरा थाने में उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा मिट्टिंग का आयोजन किया गया,इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी ने बताया की भगवान राम की शोभा यात्रा शांति पूर्ण तरीके से निकाली जाएगी साथ ही हर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी लगाकर सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा.इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य,एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश, डीएसपी संध्या यादव, पावटा एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार, मुकेश अग्रवाल, थाना प्रभारी हवा सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।