अलवर (दीक्षित कुमार) आबकारी नीति के विरोध में शनिवार को राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के कर्मचारियों ने रीको इंडस्ट्रीज एरिया एमआईए में स्थित गोदाम पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के अलवर मदिरालय प्रभारी अमित वशिष्ट द्वारा बताया गया कि संस्थान वर्ष 1960 से देसी मदिरा उत्पादन एवं निर्गम कार्य हेतु मजबूत संसाधन होने के बावजूद भी सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 जून 2023-24 की आबकारी नीति में एक ऐसी कंपनी आरएसबीसीएल को देसी मदिरा राजस्थान निर्मित मदिरा का निर्गम का कार्य दिया जा रहा है जिसके पास न तो स्वयं का स्टाफ है और ना ही मजबूत संसाधन।
मदिरालय प्रभारी द्वारा यह भी बताया गया कि संस्थान प्रतिवर्ष गंगानगर में स्थित शुगर मिल्स का लगभग 30 40 करोड़ के घाटे को समायोजित करते हुए मुनाफा सरकार को देती है।
इस आबकारी नीति में सरकार क्यों एक लाभ दे सरकारी को उपक्रम को बंद करने पर उतावली है यह समझ से परे है।
यदि राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल मदिरा निर्गम का कार्य ले लिया जाता है तो बाजार में प्राइवेट मदिरा उत्पादन यूनिटों का बोलबाला हो जाएगा एवं आरएसजीएसएम के कारण सरकार ने जो अंकुश लगा रखा है वह भी समाप्त हो जाएगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद