झालावाड़ (केडीसी ) जिले के डग थाना क्षेत्र के छान गांव में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शराबी व्यक्ति ने पारिवारिक क्लेश के चलते अपनी पत्नी और 4 वर्षीय पुत्र की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में शव को समीप के कुएं में फेंक कर फरार हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि डग थाना क्षेत्र के छान गांव निवासी गोकुल सिंह शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में उसका पत्नी से विवाद हो गया और ग्रह कलेश के चलते उसने पत्नी रामकंवर और 4 वर्षीय पुत्र ईश्वर सिंह की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद दरिंदे गोकुल सिंह ने दोनों के शव समीप के एक कुएं में डाल दिए और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही डग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और 4 वर्षीय बच्चे के शव को कुंए से बाहर निकलवा कर डग चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया। बरहाल डग थाना पुलिस आरोपी गोकुल सिंह की तलाश में जुटी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।