शाहपुरा (बिल्लूराम सैनी)
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/हाईवे जयपुर ग्रामीण सुमित गुप्ता के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए यातायात नियमों की जानकारी गंगा दास गर्ल्स महाविद्यालय शाहपुरा में दी गई।
मोहनलाल हेड कांस्टेबल नंबर 547 व रमेश कुमार कॉन्स्टेबल नंबर 2159 दोबारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाना और बिना लाइसेंस गाड़ी नही चलाना चाहिए,इसी क्रम में पम्प लेट व पोस्टर वितरण किए गए, यातायात नियमों में फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना और रोड पर बने संकेतों को मद्देनज रखते हुए वाहन चलाना चलाना चाहिए साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करना शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद