ख़बराना। संवाददाता – रवि कुमार सैनी
शाहपुरा कस्बे के सेड का मोहल्ला स्थित शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर आज शाहपुरा कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई।
इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई।
विशाल कलश यात्रा सेड का मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर परिसर पहुंच कर विसर्जित हुई कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
7 मई को हवन श्री श्रवण दास जी महाराज द्वारा और 8 मई को शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा श्री श्रवण दास जी महाराज हरिकिशनपुरा व श्री पहलाद दास जी महाराज त्रिवेणी धाम वाले द्वारा किया जाएगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद