रवि कुमार सैनी
गायत्री परिवार के शांति कुंज हरिद्वार में चलने वाले भंडारे के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों की ओर से विगत 1 माह में शाहपुरा सहित आसपास के गांवों से संग्रहित किए गए 20 टन गेहूं को बुधवार को ट्रक में भरकर शांतिकुंज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के गुरु जी बल्लू राम कुम्हार ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के लिए शाहपुरा, मनोहरपुर व खोरी सहित आसपास के गांव से विगत 1 माह से गेहूं संग्रहित किया जा रहा था। जिसे बुधवार को ट्रक में भरकर शांतिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना किया गया।उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों के लिए सहयोग करना बहुत बड़ी बात है सभी दानदाताओं व सहयोगकर्ताओं की वजह से ही धार्मिक कार्य संपन्न हो पाते हैं इस अवसर पर उन्हें गेहूं भेंट करने वाले सभी भामाशाह का आभार भी जताया।इस अवसर पर भैंरू लाल सैनी अचरोल अजय कुमार सैनी सामोद मनोहरपुर के बल्लू राम कुम्हार, रमाकांत लाटा, कैलाश ज्योतिषी, नवल किशोर चौधरी, रामकिशोर हलवाई, नारायण लाल शर्मा, सत्यनारायण जांगिड़, ईश्वर दयाल, रामअवतार हलकारा, शाहपुरा के कैलाश चंद सेन, लालचंद शर्मा व विराटनगर के गणपत लाल शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद