शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) कस्बे के नारेहडा तलाब परिसर स्थित शिव उद्यान मे मंगलवार को शिवरात्रि मेला एवं कुश्ती कामडे का आयोजन शिव मेला कमेटी के तत्वावधान मे किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर एवं पीसीसी सदस्य कविता मेजर यादव थे। विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद वेदप्रकाश खबरी, जालावास सरपंच अजीत यादव, रमेश प्रधान फौलादपुरियां थे।
शिव मन्दिर पर परम्परागत पूजन के साथ प्रारंभ हुऐ मेले के शुभारंभ के साथ अतिथियों द्वारा पहलवानों के हाथ मिलवाते हुऐ कुश्ती दंगल का शुभारंभ करवाया गया। अतिथियों का मेला कमेटी अध्यक्ष गिर्राज यादव,उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष नाहरसिहं चौहान द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद लीलाराम चौधरी, पूर्व सरपंच हरकेश धानक, ब्रह्मदत्त यादव, यादव समाज अध्यक्ष जगमाल यादव, राजपूत समाज अध्यक्ष जयवीर चौहान, राजेश तलवाडिया, ओमप्रकाश गुप्ता, पंच घासीराम यादव, उपसरपंच कर्णसिहं मीणा, उपेन्द्र जोशी सहित बड़ी संख्या मे कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद