शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) कस्बे के प्राचीन श्याम मन्दिर परिसर से खाटू श्याम पद यात्रियों का दल श्री श्याम मित्र मण्डल पैदल यात्री संघ के तत्वावधान मे खाटू रवाना हुआ। श्याम रथ का मन्दिर महंत गोपाल शर्मा द्वारा पूजन कर मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच प्रतिनिधि ऋषि यादव, पीसीसी सचिव ललित यादव ने रथ एवं पैदल यात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अतिथियों का संघ के ओमप्रकाश कुमावत, महेश गुप्ता, बारबर युनियन प्रधान दिनेश सैन, अंकित गुप्ता द्वारा साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। रथ यात्रा का कस्बे मे जगह जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, श्याम मन्दिर धर्मार्थ कमेटी के प्रधान प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी दीपक यादव, हेमंत जोशी, अंगद चौहान, बब्बल गोयल, कृष्ण सैनी, महेश गुप्ता, उपेन्द्र जोशी सहित कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद