शाहजहांपुर 10 अगस्त- कस्बे के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे बुधवार को राखी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता मे बच्चों ने पर्यावरण प्रदूषण, बाल श्रम, भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषयों पर अपनी भावनाओं को कागज़ पर उकेरा । चित्रकला प्रतियोगिता मे मीत चौधरी एवं शिखा प्रजापत प्रथम वही रिदम गुप्ता द्वितीय जबकी मुस्कान जांगिड तृतीय स्थान पर रही। राखी प्रतियोगिता मे बच्चों ने अपने हाथ से वेस्ट मैटेरियल से राखी बनाई एवं एक दूसरे की कलाई पर बांधी। राखी प्रतियोगिता मे सुमित, वेजल, ईशिका प्रथम, ध्रुव द्वितीय एवं प्राची तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के निर्णायक ममता सैन, दिप्ती पाठक, आशा प्रजापत रहे। विजेता छात्र छात्राओं को निदेशिका रुकमणी गुप्ता, प्रिन्सीपल रीतु गुप्ता, वाईस प्रिन्सीपल सुषमा शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालन दीनदयाल सैनी ने किया। इस अवसर पर अर्चना मिश्रा, सीमा चौधरी, संध्या, मोनु चौधरी, सुधा प्रजापत, पूनम, प्रतिभा चौहान, माडूराम, देशराज ठाकरान, लालाराम यादव, रमेश यादव, कुलदीप चौहान, सुशीला देवी, मधु भारद्वाज उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद