शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) कस्बे के प्राचीन श्याम मन्दिर परिसर मे आयोजित दो दिवसीय फाल्गुन मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार कोलकाता के फूलों से किया गया। सोमवार को रात्रि जागरण मे प्रसिद्ध गायक दीपक गुप्ता दीपु, शंकर गुप्ता द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई वही मंगलवार को दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, रेवाड़ी, अलवर सहित कस्बे से पलायन कर दूर दराज रह रहे भक्तों ने अपने कुल देवता के दर्शन करते हुऐ गठजोडे एवं जडूले की जात लगाई।
मन्दिर महंत गोपाल पुजारी ने श्रद्धालुओ के कंठी एवं रक्षासुत्र बांधें वही बाबा की महाआरती का आयोजन किया गया।
इस दौरान मन्दिर कमेटी के प्रधान प्रदीप गुप्ता, उपप्रधान धीरेन्द्र गुप्ता, सचिव श्रीराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव, पत्थर मार्केट एसोसिएशन प्रधान ऋषि यादव, उपेन्द्र जोशी, विकास जोशी, एईएन आशीष जोशी, सैनी समाज उपाध्यक्ष भोलु सैनी, विकास जोशी, बब्बल गोयल सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।