शाहजहांपुर 13 अप्रैल- हाईवे स्थित परिवहन चैक पोस्ट पर 10 अप्रैल को एसीबी कार्रवाई के बाद ठीक तीन दिन बाद परिवहन चैक पोस्ट पर राजस्व वसूली का कार्य प्रारंभ हुआ। एसीबी कार्रवाई के बाद चैक पोस्ट पर तैनात एक भी निरिक्षक नौकरी पर नहीं लौटे वहीं डीटीओ ओमप्रकाश बुढानिया भी 17 अप्रैल तक अवकाश पर होने के कारण अलवर परिवहन कार्यालय से चार निरिक्षकों को शाहजहांपुर चैक पोस्ट पर तैनात किया है वही विजयवीर यादव को कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी के तौर पर लगाया गया है।
डीटीओ विजयवीर यादव ने बताया की दो निरक्षक सुबह से शाम तक जबकी दो निरक्षक शाम से सुबह तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। बाहर से आई गाड़ियों के टैक्स के लिये चैक पोस्ट पर अतिरिक्त वीसीआर को लगाया गया है।
कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी विजयवीर यादव ने बताया की विगत दिनों की तुलना मे राजस्व वसूली कम हुई है। वर्तमान की गई व्यवस्था वैकल्पिक है। अब देखना ये है की चैक पोस्ट पर तैनात निरिक्षक वापस आकर डयुटी ज्वाइन करते है या विभाग अन्य व्यवस्था करता है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद