शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) शाहजहांपुर कस्बे को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर शनिवार को कस्बे के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे। शुक्रवार को सर्व समाज की बैठक मे हुऐ निर्णय के अनुसार शनिवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान फल सब्जी से लेकर चाय की थडिया तक बंद रही। प्रतिष्ठान बंद कर बडी संख्या मे व्यापारी एवं सर्वसमाज के लोग बीजवाड मोड पर एकत्रित हुऐ एवं नगरपालिका की मांग को लेकर विशाल सभा का आयोजन कर सांकेतिक धरना देते हुऐ मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी विक्रम चौधरी को ज्ञापन सौप धरना सम्पन्न किया।
धरना प्रदर्शन एवं सभा करीब तीन घण्टे चली। सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध जगमाल यादव ने की। सभा को सम्बोधित करते हुऐ सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव ने कहां की शाहजहांपुर कस्बा प्राचीन एवं एतिहासिक कस्बा है। प्रदेश के पहले विज्ञान नगर ( औद्योगिक क्षेत्र) सहित राजस्थान के सिंहद्वार होने, राज्य के बडे परिवहन एवं वाणिज्य कर चैक पोस्ट होने के साथ एशिया का सबसे महंगा टोल शाहजहांपुर ही है। ऐसे मे 85 सौ मतदाताओं को अनदेखा किया गया है।
सभा को सम्बोधित करते हुऐ जिला पार्षद संदीप फौलादपुरियां ने कहां की जब नीमराना को तहसील बनाया गया तो शाहजहांपुर उपतहसील की बांट जोहता रहा, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय को लेकर भी कस्बे की अनदेखी की गई । पीसीसी सचिव ललित यादव ने कस्बे की नगरपालिका को लेकर की गई मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सभा को विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। सभा के दौरान वक्ताओं ने मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चित कालीन धरने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार पर सहमति बनाई।
इस अवसर पर सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, पत्थर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष ऋषि यादव, राजपूत समाज अध्यक्ष जयवीर चौहान, पूर्व अध्यक्ष राजपाल चौहान, विप्र समाज के रमेश भारद्वाज, श्याम मन्दिर धर्मार्थ कमेटी के प्रधान प्रदीप गुप्ता, उपप्रधान धीरेन्द्र गुप्ता, वैश्य समाज के रामकरण टाण्डा, रेडीमेड एसोसिएशन के एसपी गुप्ता, टेलर्स एसोसिएशन के राजू टेलर, सैनी समाज अध्यक्ष नेत्रपाल, उपाध्यक्ष भोलु सैनी, रमेश सैनी, शंकर कुमावत, पूर्व उपसरपंच ओमप्रकाश कुमावत, पूर्व सरपंच हरकेश धानक सहित बडी संख्या मे कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद