शाहजहांपुर 10 अप्रैल- प्रदेश के सबसे व्यस्त एवं राजस्व की दृष्टि से सबसे बडे परिवहन चैक पोस्ट पर चल रहे भ्रष्टतंत्र का एसीबी टीम ने पर्दाफाश किया है। कार्रवाई एसीबी की कोटा, बुंदी एवं अलवर की सयुक्त टीम ने की है जबकी टीम को कोटा एसीबी के एएसपी चंद्रशील ठाकुर लीड कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मुखबिर की सूचना एवं चैक पोस्ट के दलाल रविन्द्र उर्फ रवि चौहान की निशानदेही पर उसके निवास से 8 लाख 85 हजार रुपये नगद एवं उसके चैक पोस्ट के समीप बने केबिन से 2 लाख 6 हजार रुपये बरामद किये है।
एसीबी की टीम ने चैक पोस्ट पर कार्यरत गार्डों से ट्रक चालकों से अवैध रुप से वसूली 84 हजार रुपये की राशी भी बरामद की है।
जब एसीबी की कार्रवाई हुई उस समय इंस्पेक्टर रविन्द्र भाटी की ड्यूटी थी, कार्रवाई की उन्हें जानकारी नहीं थी। एसीबी की माने तो कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर भाटी ड्यूटी की जगह अपने क्वार्टर मे आराम फरमा रहे थे। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान दलाल रविन्द्र चौहान, इंस्पेक्टर रविन्द्र भाटी सहित 13 कर्मचारियों को डीटेन किया है।
जिनमे सत्यापन पुष्टि के बाद दलाल रविन्द्र उर्फ रवि चौहान, इंस्पेक्टर रविन्द्र भाटी, कैलाश, लोकेश, प्रदीप, सुमेर सिंह, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, विक्रम, सुबेसिहं, हरीश सहित 11 को गिरफ्तार किया है।
इधर इंस्पेक्टर रविन्द्र भाटी के जोधपुर स्थित मकान पर भी एसीबी की टीम जांच कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।