शाहजहांपुर 9 जून- थाना क्षेत्र के गांव ईश्वरीसिहंपुरा एवं सानौली के बीच बाईक सवार एक युवक पर स्वीफ्ट डिजायर कार मे सवार करीब आधा दर्जन हमलावरों ने लाठी, सरीयों से हमला बोल दिया। हमलावरों ने युवक को गाडी से कुचलने का भी प्रयास किया। इसी दौरान बीच बचाव करने आये युवक के छोटे भाई से भी हमलावरों ने मारपीट की। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन वारदात स्थल के पास कार्य कर रहे लोगों के मौके पर आने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों ने पुलिस को सुचित करते हुऐ घायल युवक को गंभीर अवस्था मे शाहजहांपुर सीएचसी पहुंचाया। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की सानौली निवासी धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा नीमराना से अपनी बाईक पर सवार होकर गांव जा रहा था। ईश्वरीसिहंपुरा गांव के पास स्वीफ्ट डिजायर मे सवार लोकेश यादव पुत्र जोरावर सिंह, मंजीत यादव पुत्र रघुनंदन, रविन्द्र पुत्र मंगल यादव, योगेश पुत्र रामकिशोर, अमित पुत्र सूरत सिंह निवासी सानौली ने उसकी बाईक के आगे कार लगा उसपर ताबडतोड हमला बोल दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे धर्मेन्द्र के छोटे भाई योगेश शर्मा ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो हमलावर ने उससे भी मारपीट प्रारंभ कर दी। संदर्भ मे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस सम्भावित ठिकानों पर तलाश कर रही है।
ये है रंजीश का कारण…
सानौली गांव के अधिकांश लोग दिल्ली गुरुग्राम मे टैक्सी का व्यापार करते है। पीड़ित एवं हमलावर भी दिल्ली द्वारका मे टैक्सी स्टैंड चलाते है। इसी बात को लेकर चल रही रंजिश के चलते गुरुवार को मौका देख हमलावरों ने हमला कर दिया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद