शाहजहांपुर 23 अगस्त – थाना क्षेत्र के गांव बेलनी मे गैर मुमकिन पहाड पर बसे करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पहाड से अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार नीमराना प्रवीण गुप्ता ने प्रसंज्ञान लेते हुऐ खुली अदालत मे अतिक्रमण के खिलाफ फैसला सुनाते हुऐ अतिक्रमणकारियों को अर्थ दण्ड से दण्डित करते हुऐ अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये। बेलनी के खसरा संख्या 140 कुल रकबा 2.60 हैक्टेयर जो की गैर मुमकिन पहाड है पर ग्रामीण अंगदसिहं, दलीप, महेन्द्र, सुन्दर, राजू, अजीत, राजू सिंह, जग्गी, श्रीराम, सुरजन, दशरथ, बल्लु, कृष्ण, पूर्ण, महेश, धर्मपाल, रुपचंद, रघूवीर, जनकसिहं, अमित, रमेश सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कब्जा किया हुआ था। ग्रामीणों शिकायत पर हलका पटवारी सुरेखा यादव ने तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार कार्यालय मे प्रस्तुत की जिसपर तहसीलदार ने फैसला सुनाते हुऐ अतिक्रमण हटाने ने आदेश दिये।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद