शाहजहांपुर 23 अगस्त- कस्बे के रायसर तलाब परिसर स्थित ईदगाह के समीप बीडा की जमीन पर अवैध रुप से प्लॉटिंग करने की सूचना पर बीडा के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे एवं जेसीबी की सहायता से मौके से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बीडा सहित कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर रहे अतिक्रमी मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंचे बीडा के तहसीलदार अरुण सिंह, सहायक अभियंता राजेश यादव, कनिष्ठ अभियंता अजय यादव, हलका पटवारी विकास यादव ने बताया की की रायसर तलाब के 52 बीघा रकबे मे स्थित ईदगाह के पास बीडा का खसरा संख्या 1937 एवं 1938 पर पर कस्बा निवासी एडवोकेट सुधीर यादव सहित करीब आधा दर्जन लोग कृषि भूमि सहित बीडा की जमीन पर भी कॉलोनी काट रहे थे। मजे की बात ये रही की अतिक्रमीयों ने बीडा की जमीन पर भी प्लॉटिंग की हुई थी। मामले की जानकारी के बाद मंगलवार को बीडा अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं पैमाइश करने के बाद पाया की अतिक्रमणकारियों ने बिना भूरुपांतरण के ही कृषि भूमि के साथ बीडा की जमीन पर भी चारदिवारी करके प्लॉट काटे हुऐ थे। इधर अतिक्रमणकारियों द्वारा जिन्हें प्लॉट बेंचे गये थे दौलत, राजेन्द्र, घनश्याम, सन्नी, संजय, दशरथ सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया एवं आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पैसे दिलवाने की मांग की।
खानापूर्ति कर लौटे बीडा अधिकारी…
बीडा की लगभग जमीनों पर अतिक्रमी काबिज है। शाहजहांपुर मे अधिकारिक तौर पर 410 हैक्टेयर सरकारी भूमि है। लेकिन सरकारी योजनाओं के नाम पर जब पैमाइश करते है तो लगभग जमीनों पर या तो पक्के निर्माण हो चुके है या फिर चारदिवारी बन चुकी है। मंगलवार को भी बीडा अधिकारी कार्रवाई के नाम पर जेसीबी से चारदिवारी तोड अपने फर्ज की इतिश्री करके चलते बने। जबकी मामले मे करीब एक दर्जन से अधिक आरोपी सम्मलित है। जब बीडा के तहसीलदार अरुण सिंह से कार्रवाई की जानकारी मांगी तो उन्होंने बस चारदिवारी तोड अतिक्रमण हटाने की बात कही जबकी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया। बीडा अधिकारियों की मिलीभगत एवं अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है।
इनका कहना है…
हमे जानकारी होने पर हम मौके पर पहुंचे तो हमारे खसरे सहित कृषि भूमि पर अवैध रुप से प्लॉटिंग की हुई थी। जिसे हमने जेसीबी की सहायता से तोड दिया। पुनः अतिक्रमण होगा तो फिर से तोडा जायेगा।
अरुण सिंह
तहसीलदार बीडा ( भिवाडी)
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद