शाहजहांपुर 25 अगस्त- कस्बे के समीपवर्ती गांव बावडी के जालावास रोड पर एक युवक कुंऐ मे गिर गया।
कराहने की आवाज सुन सुबह घूमने निकले ग्रामीणों ने शाहजहांपुर पुलिस को मामले से अवगत करवाया, जिसपर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों की सहायता से युवक को कुऐं से बाहर निकाल उसे घायल अवस्था मे शाहजहांपुर सीएचसी मे भर्ती करवाया गया।
थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की अजमेरीपुर ( बहरोड) निवासी विकास पुत्र तुलसीराम शर्मा ( 24) के कुंऐ मे गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। युवक के पास कम्बल एवं तकिया भी थे। युवक वहां कैसे पहुंचा एवं कुंऐ मे कैसे गिरा इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस लगातार युवक से इस संदर्भ मे पूछताछ कर रही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद