ख़बराना।
शाहजहांपुर क्षेत्र मे आवारा गौवंश आमजन के लिये खतरा बन गये है। सोमवार सुबह समीपवर्ती गांव चौबारा मे एक आवारा सांड ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले मे युवक का एक हाथ टूट गया वही उसके शरीर मे जगह जगह चोट लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीण विजय सिंह चौहान ने बताया की प्रातः करीब दस बजे ग्रामीण रायसिहं चौहान का भांजा अमन सिंह गांव से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक आवारा सांड ने उसपर हमला कर दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता सांड युवक को रौदता रहा। ग्रामीणों ने बडी मुश्किल से सांड को क़ाबू मे कर घायल युवक को नीमराना के सचखण्ड अस्पताल मे पहुंचाया। गत माह दस जुलाई को भी दो सांड लडते हुऐ शाहजहांपुर मुख्य बजार मे देवेन्द्र लखेरा की दुकान मे घुस गये थे। हादसे मे देवेन्द्र लखेरा को चोटे आई थी वही दुकान मे दो लाख से अधिक का नुकसान हो गया था। 9 जुलाई को चौबारा गांव मे ही एक सांड मकान की छत पर चढ गया था। जिसे पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से उतारा गया। आक्रोशित सांड ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को घायल कर दिया था। सोमवार को हुऐ हादसे को लेकर ग्रामीण चरण सिंह चौहान, नसीब अली, मुकेश चौहान, अजीत लारा, अशोक सिंह, जयपाल, अभय, संजय चौहान, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, सुरेश चौहान, पवन चौहान, संदीप सिंह ने वन विभाग से आवारा गौवंशों को पकड या तो गौशाला या फिर जंगलों मे छोडने की मांग की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद