शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के श्री बाबा भगत जी हॉकी क्लब ने भांकरी ( पावटा) मे आयोजित अंतर्राज्यीय हॉकी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर कस्बे का गौरव बढाया है। प्रतियोगिता मे देश की 12 टीमों ने भाग लिया जिनमे से खिताबी मुकाबला डोडसर ( सीकर) एवं बाबा भगत जी हॉकी क्लब शाहजहांपुर के बीच हुआ। जिसमे शाहजहांपुर ने डोडसर को 6-1 से हराते हुऐ प्रतियोगिता अपने नाम की। इधर विजेता टीम के शाहजहांपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हॉकी कोच हरपाल कांवत, वरिष्ठ खिलाड़ी पवन कैम्पा, अनिल कायत, सुनील प्रभुदयाल मीणा, धर्मपाल पीटीआई, शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव, गौरव शर्मा सहित कस्बेवासी उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।