अलवर (दीक्षित कुमार ) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास निजि होटल में रात को चोरो ने तोड़फोड़ कर हजारों रुपए लेकर फरार हो गए।
वही होटल के सुरेश गुप्ता ने बताया कि रात को 4 लड़को ने होटल में घुसकर होटल के बंद कमरों के ताले तोड़े व काउंटर का शीशा तोड़कर गल्ले में रखे 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि ये रात को शराब पीकर आते हे और धमकी देते है कि 5000 रुपए मंथली दे नही तो होटल बंद करवा देंगे और कार्यवाही की तो हाथ पांव थोड़ देगे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।