कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी) एसडीएम डॉ. टी. शुभमंगला ने शनिवार को रामसिंहपुरा रोड़ स्थित उप कारागृह का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम समेत एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने सब जेल पहुँचकर जेल भवन का निरीक्षण किया। परिसर की जाँच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। अधिकारियों ने बंदियों की समस्या सुनते हुए जिनके वकील, परिजन, जमानती नहीं मिल रहे उनकी समस्या को सक्षम स्तर से सुलझाने का आश्वासन दिया। एएसपी कस्वां ने बताया कि जेल में करीब 20 कैदियों ने नवरात्रों का उपवास रखा है। जिनके लिए फल आदि की व्यवस्था भी की गई। साथ ही जेल स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। इस दौरान सब इंस्पेक्टर सुशीला समेत स्टॉफ सदस्य भी मौजुद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।