बहरोड़। एसडीएम, एसीएम, तहसीलदार के खिलाफ चल रहा वकीलों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को वकीलों ने बहरोड़ के एसडीएम, एसीएम और तहसीलदार के खिलाफ सड़कों पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की।
साथ ही कहा कि जब तक ये माफी नहीं मांगेगे और इनका तबादला नहीं होगा, अभिभाषक संघ कार्य स्थगित रखेगा और किसी भी न्यायालय में काम नहीं करेगा। जानकारी के अनुसार बहरोड़ के पुराने कोर्ट में चार दिन पहले वकील राजपाल यादव और सुभाष यादव के साथ एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर बार एसोसिएशन ने कोर्ट परीसर और थाने के सामने मंगलवार से सांकेतिक प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
जो मंगलवार को दुसरे दिन भी जारी रहा। वकीलों ने कहा कि जब तक ये अधिकारी सबके सामने बार में मांफी नहीं मांगेगे और इनका तबादला नहीं होगा। अभिभाषक संघ कार्य स्थगित रखेगा और किसी भी न्यायालय में काम नहीं करेगा।
पाॅच दिन तक रोजना इसी तरह सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान दाताराम यादव, हुकमचन्द शर्मा, रामपाल शर्मा, रोहिताश, नरपाल, प्रदीप, जगत प्रसाद, राजपाल, वीरेंद्र, रामरतन सहित काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।