रवि कुमार सैनी
शाहपुरा उपखंड की हनुतपुरा ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय के सामने नव निर्मित रनिंग ट्रैक को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद रैगर को सुपुर्द किया गया।सरपंच रेखा देवी खेदड़ व प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद रैगर ने बताया कि विद्यालय के सामने विधायक आलोक बेनीवाल द्वारा स्वीकृत विधायक विकास कोष से 5 लाख व ग्राम पंचायत के संयुक्त राशि से गांव में प्रतिभाओं के प्रशिक्षण के लिए रनिंग ट्रैक का निर्माण करवाया गया है। रनिंग ट्रैक निर्माण के बाद सुरक्षा के लिए तारबंदी का भी निर्माण करवाया गया है। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र सौंप कर ट्रैक निर्माण को विधिवत रूप से विद्यालय के सुपुर्द किया गया।इस दौरान समाजसेवी वेद प्रकाश खेदड़, वार्ड पंच राम गोपाल मीणा, हंसराज कुलदीप , उमराव सिंह चाहर सहित कई लोग मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद