कोटपूतली (केडीसी) बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा कोटपूतली की ओर से नगरपालिका पार्क कोटपूतली में लखीमपुर- खीरी (उत्तर प्रदेश ) में शहीद हुए किसानों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में नगरपालिका पार्क से जुलूस निकाल कर किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले गृह राज्य मंत्री के बेटे सहित सभी दोषियों को गिरफ्तार करने, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने, किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापसी करने, समर्थन मूल्य गारंटी कानून लागू करने,कि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
आज सभा की अध्यक्षता डॉ.अंबेडकर विचार मंच कोटपूतली के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश निमोरिया की ओर से की गई । वक्ताओं मे यादव समाज कोटपूतली के अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरुजी, पावटा यादव समाज के अध्यक्ष एक्स तहसीलदार रामनिवास यादव, बनवारी लाल शास्त्री, एडवोकेट कपिल बनेठी, गोपालपुरा करणसिंह,राजेंद्र यादव जगदीशपुरा, गिरदावर रामनिवास यादव, कंवरपुरा सरपंच जगदीश यादव, ओम प्रकाश नैनावत,रोशन लाल आर्य आदि ने संबोधित किया तथा मिटिगं में निम्न प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया की नीमकाथाना रोड पर कोटपूतली से लेकर चोटिया ,नारेहडा, सरूण्ड,टोडी, चौलाई के हालात दयनीय हो चुके हैं । यहा सड़क का नामोनिशान मिट चुका है ।
दिन भर भारी वाहनों की रेलमपेल से उड़ती धूल धुवां से आम जन का जीना दुश्वार हो रहा है। इसके बावजूद भी कोई सुनने वाला नहीं है। जिम्मेदारो ने आंखें मूंद ली है। यदि शीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो इस पर प्रस्ताव लिया की दिनांक 17 अक्टूबर को सरुण्ड टोल नाका पर धरना प्रर्दशन किया जाएगा तथा टोल फ्री करवाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।। जिसकी सूचना आज ही एसडीएम महोदया को दे दी गई है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।