खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द निवासी स्व. बिहारीलाल कसाना की पुण्यतिथि पर राजमार्ग स्थित श्री कृष्णा ब्लड बैंक में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढकऱ रक्तदान किया। इस मौके पर कुल 61 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान स्व. बिहारीलाल कसाना के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शिविर में ज्योतिषाचार्य भगोरा, डॉ. सतीश यादव, डॉ. पूनम यादव, डॉ. महेश कसाना, डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. कृष्ण योगी, डॉ. भरत शर्मा, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, मुकेश चौधरी, राजेन्द्र कसाना, गुरुदास महाराज, देव कसाना,
रामावतार कसाना, लीलाराम कसाना, एड. चेतराम रावत, सत्यपाल कसाना, विनोद कसाना, ओमप्रकाश कसाना, हेमराज राहेड़ा, फौजीराम आर्य, सतीश आर्य, दिनेश कसाना, राहुल गुर्जर, संदीप गिराटी, विक्रम दायमा, मनिष यादव, सुनिल यादव, विद्याधर यादव, विक्रम सराधना, सोनू, संजय कुमार, राजवीर सराधना समेत अन्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद