खबराना बिल्लूराम सैनी कोटपूतली आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मंगलवार को स्थानीय संघ कार्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 53 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
शिविर का उद्घाटन विभाग प्रचारक नरेंद्र भारत ने भारत माता के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे द्वारा 1857 में विदेशी हुकूमत के खिलाफ प्रज्ज्वलित क्रांति की पहली मशाल ने प्रत्येक भारतीय को मां भारती की आजादी के लिए संघर्ष की प्रेरणा दी।
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर भारतवासियों को ऐसे क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। जिला प्रचारक राकेश कुमार ने कहा कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है, यह किसी की जिंदगी को बचाने का कार्य है। कार्यक्रम संयोजक व विभाग ग्राम विकास संयोजक अरुण कुमार ने आगंतुको का आभार प्रकट करते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान विभाग के महेंद्र शर्मा, जिला कार्यवाह मुकेश, मनोज कुमार, नगर कार्यवाह विजय सोनी, राजेश कुमार, एड. शिव कुमार, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, जलेसिंह भरगड़, चंद्रशेखर, सुनील चौधरी, विशाल कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद