कोटपूतली(बिल्लूरामसैनी) सोमवार को सैनी सभा भवन नंबर 1 के प्रांगण में माता सावित्रीबाई फुले की 191 जयंती बड़ी धूमधाम से सैनी सभा संस्था व महिला मंडल सैनी समाज की अध्यक्ष सारिका सैनी,महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वावधान में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सैनी एडवोकेट के द्वारा की गई ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही माता सावित्रीबाई फुले की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ।
उक्त कार्यक्रम में माता सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया तथा सभी ने एकमत एक राय होकर महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय किया तथा आने वाली 11 अप्रैल को महात्मा फुले जयंती पर अवकाश घोषित को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक प्रार्थना पत्र बनाकर भेजा जावे।
उक्त कार्यक्रम में सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी, उपाध्यक्ष रोहतास सैनी,सचिव योगेश सैनी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राम सिंह सैनी,जिला संगठन मंत्री बिल्लू राम सैनी,संरक्षक ओम प्रकाश सैनी,तहसील उपाध्यक्ष प्रकाश तोदवाल, मथुरा प्रसाद, तहसील अध्यक्ष अजय सैनी, महामंत्री विजय सैनी, खेताराम, विक्रम सैनी, राजेश सैनी, बलवीर सैनी, विजय सैनी, देशराज सैनी,व महिला मंडल की तरफ से अध्यक्ष सारिका सैनी, चित्रा सैनी, अनिता सैनी, निशा सैनी, मधु सैनी, अंजलि सैनी, मानसी सैनी, नीतू सैनी,विद्यालय के बच्चे आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर माता की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
वही आज दिनांक 3 जनवरी को सैनी सभा भवन नंबर 2 में माता सावित्री बाई फुले की जयंती समारोह सैनी सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा को माला अर्पण पुष्प अर्पित किए गये इसमें सैनी समाज के अनेक बंधुओं ने भाग लिया इसमें सैनी सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, उपाध्यक्ष रामस्वरूप सैनी, रामोतार मिस्त्री, जगदीश सैनी पूर्व अध्यक्ष ,भीखाराम सैनी पूर्व पार्षद, एड.गोविंद सिंह, पप्पू बायलाल, सीताराम पार्षद, दिलावर सिंह,डॉ कमल सैनी, नेतराम सैनी, मोनू सैनी, रोशन लाल सैनी, प्रमोद गुरु पार्षद, विक्रम सैनी, अमीचंद सैनी, रामजी लाल सैनी, सुभाष चंद सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, गंगाराम सैनी, जितेंद्र कुमार सैनी, प्रमोद सैनी. बाबूलाल, रामपत, मुकेश, विक्रम, उपस्थित रहे
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।