कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) टीम स्वच्छता सेवा दल कोटपुतली द्वारा श्याम शक्ति मंडल (रजि.) की खाटू श्याम जी पैदल निशान यात्रा के पद यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वच्छता सेवा दल टीम ने अग्रसेन चौराहे पर पुष्प वर्षा कर एवं आतिशबाजी कर श्याम पद यात्रियों का स्वागत किया।
श्याम शक्ति मंडल रजिस्टर्ड द्वारा 251 निशान पदयात्री आज कोटपुतली से श्री खाटू श्याम जी के लिए पैदल रवाना हुए। स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक वर्ष पैदल पद यात्रियों के लिए सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है एवं स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा कोटपूतली से खाटू धाम तक पैदल चल रहे यात्रियों के लिए जूस पीने का पानी एवं मेडिकल टीम के साथ साथ मेडिसन की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाती है।
मेडिकल टीम की व्यवस्था गिरवर शर्मा द्वारा संचालित की जाती है। टीम स्वच्छता सेवा दल 10 मार्च को सुबह 6:00 बजे खाटू के लिए रवाना होगी इससे पहले टीम कोटपुतली के द्वारा संचालित भंडारों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
टीम स्वच्छता सेवा दल की तरफ से विष्णु बंसल, श्याम अग्रवाल, मुनेश सैनी, सुमित बिदानी, मनोज अग्रवाल, नवीन मोरीजावाला, हेमंत अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद