ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
स्वच्छता सेवा दल के द्वारा
विश्व पर्यावरण दिवस पक्षियों के लिए 51 परिंडे एवं पेड़ पौधे लगाकर मनाया गया। टीम संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाने पानी की व्यवस्था करती है। यह अभियान दुर्गा माता मंदिर बस डिपो के पास से 51 परिंडे लगाकर शुरू किया गया। इस वर्ष विभिन्न स्थानों पर जैसे मंदिरों में, पार्क में, विद्यालयों में, कॉलेज में,सरकारी संस्थानों में व अन्य जगहों पर 2100 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएस मुकेश अग्रवाल रहे। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षी भूखे प्यासे दम तोड़ देते है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने घर की छत पर या फिर अपने बगीचे में पक्षियों के लिए पीने के पानी और दाने की व्यवस्था करनी चाहिए। एवं पक्षियों को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना भी अति आवश्यक बताया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पार्षद प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल ने बताया की कोरोना महामारी के समय आम आदमी ऑक्सीजन की जरूरत के लिए परेशान होकर इधर उधर भटक रहा था। सही मायने में पेड़ पौधों और प्रकृति की कीमत का पता इंसान को इस कोरोना महामारी ने सिखा दिया वरना इंसान भूल गया था की प्रकृति एवं पर्यावरण को हरा भरा नहीं रखने एवं दूषित रखने का क्या दुष्परिणाम हो सकता है। हर एक मनुष्य को 11 या 21 पेड़ पौधे अपने आसपास क्षेत्र में लगाने चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण हरा भरा होगा हमारा वातावरण शुद्ध होगा व ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी एवं प्रदूषण की मात्रा भी कम होगी।
टीम के सदस्य कमलेश प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया की विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है पहली बार 1974 में आयोजित यह दिवस समुद्री प्रदूषण, मानव अतिसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, सस्टेनेबल कंसम्पशन और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस, पर्यावरण के मुद्दे पर सार्वजनिक पहुंच के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है।विश्व पर्यावरण दिवस मनाने से हम पर्यांवरणीय मुद्दों से लेकर, समुंद्री प्रदुषण, मानवों की बढ़ती जनसँख्या, ग्लोबल वार्मिंग, वन्य जीव अपराध के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं। हम इंसान ही इस पृथ्वी के सबसे ताकतवर जीव हैं, हमें ही इसमें संतुलन बनाकर आगे चलना है, अन्यथा प्रकृति के विनाश से बचना हमारे लिए मुमकिन नहीं रहेगा। टीम स्वच्छता सेवा दल ने दुर्गा माता मंदिर में ठहरे हुए साधु-संतों को साथ लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
टीम स्वच्छता सेवा दल से दयाराम कुमावत, कमलेश प्रजापति,मनोज अग्रवाल, हेमन्त मोरिजवाला, मुनिराज मीणा, राहुल बंसल, रितिक अग्रवाल,दुर्गा माता मंदिर के महंत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद