कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे से होकर गुजर रहे डाबला रोड़ पर अलवर-सीकर स्टेट हाईवे के सरूण्ड टोल नाके को नि:शुल्क करवाये जाने की माँग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में रविवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा। समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि देश भर में किसान पिछले 10 माह से आन्दोलन कर रहे है। जिसमें हरियाणा समेत पंजाब, उत्तरप्रदेश में सभी टोल नाकों का फ्री करवाया जा चुका है। वहीं राजस्थान में भी सीकर, नागौर, झुन्झुनु के टोल नाके फ्री करवाये गये है। वहीं दूसरी ओर सरूण्ड टोल नाके पर निरन्तर वाहनों से टोल वसुला जा रहा है। जबकि इस रास्ते पर सडकों का नामोनिशान मिट चुका है। स्टेट हाईवे की स्थिति गाँव के कच्चे रास्तों से भी बदतर है। नारेहड़ा समेत चोटिया में दिन के वक्त उडऩे वाली धूल से अंधेरा छाया रहता है। आये दिन होने वाले सडक हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। साथ ही स्थाई रूप से घायल भी हो रहे है। यही नहीं कई असाध्य बीमारियों का शिकार क्षेत्रवासी बनते जा रहे है। अत: रोड़ नहीं तो टोल नहीं के नारे के साथ रविवार को सरूण्ड नाके पर सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा। जिसमें क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ आम नागरिक भी गाँधीवादी, अहिंसात्मक व शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेगें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।