कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने ग्राम सरूण्ड स्थित माता के मन्दिर में विगत 24 व 25 दिसम्बर 2020 की मध्य रात्रि को हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को विगत दिनों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किये गये चोरों से पुछताछ करते हुए माल के विषय में अनुसंधान किया। जिस पर उनकी सूचना पर चोरी का माल खरीदने वाले सुनार गिरिराज (47) पुत्र नत्थुराम सोनी जाति सुनार निवासी गढ़ी मामोड़ थाना नारायणपुर जिला अलवर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चाँदी के दो छतर एक बड़ा व एक छोटा, एक मुकुट बरामद किया। वहीं तीन गिरफ्तारशुदा मुल्जिमों से चोरी की नकदी राशि भी बरामद की है। क्या है मामला:- जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि विगत 24 व 25 दिसम्बर 2020 की मध्य रात्रि को ग्राम सरूण्ड में पहाड़ी पर स्थित श्री सरूण्ड माता मंदिर में अज्ञात चोर मन्दिर का ताला तोडकऱ वहाँ स्थित माता की मूर्ति से चाँदी का छतर, मुकुट व दान पात्र से नकदी निकालकर ले गये थे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र होने के कारण घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त था। इस सम्बंध में मन्दिर के पूजारी घनश्याम पुत्र जमन सहाय जाति ब्राह्मण निवासी ग्राम सरूण्ड ने मामला दर्ज करवाया था। इस पर एएसपी रामकुमार कस्वां के निर्देशन व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के सुपरविजन में एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के सदस्यों ने कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना स्थल पर तकनीकी आधार से संदिग्धों के मोबाईल नम्बरों का सीडीआर पर विशलेषण करते हुए सम्बंधित अपराधों में पूराने चालान शुदा अपराधियों से पुछताछ करते हुए मुखबीर की सूचना पर सोमवार को घटना के आरोपी सुभाष उर्फ मायड़ी (20) पुत्र हजारी लाल बावरिया निवासी पदमपुरा थाना टोडा भीम (करौली) हाल निवासी बुर्जा की ढ़ाणी, खरकड़ी थाना नारायणपुर (अलवर), मुरारी लाल (19) पुत्र कैलाश चन्द बावरिया निवासी कोला का बास थाना नारायणपुर (अलवर) व उम्मेद उर्फ बोरी (19) पुत्र बन्नीराम बावरिया निवासी राजोरा खोहरा, टोडा भीम (करौली) को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किये गये मुल्जिमों से प्रारम्भिक पुछताछ में सामने आया कि अभियुक्तगण काफी शातिर अपराधी है। जो चोरी करने से पूर्व अलग-अलग टीम बनाकर गाँव व ढ़ाणियों में घुमकर सुनसान मकान व विभिन्न जंगलों व पहाडिय़ों पर स्थित मंदिरों की रैकी करते थे। जिसके बाद रात्रि के समय में चोरी कर बाद में सस्ती रेट पर अपने परिचितों को बेच देते थे। इसके बाद पुलिस ने मुल्जिमों को रिमांड पर लेकर चोरी के माल के सम्बंध में अनुसंधान प्रारम्भ किया था। पुलिस ने अनुसंधान में पुछताछ में सफलता प्राप्त करते हुए चोरी का माल व नकद राशि भी बरामद कर ली है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।