मुण्डावर (ख़बराना न्यूज़ नेटवर्क)
मुंडावर थाना इलाके के गांव हटूंडी में सरसों खेत मे अवैध अफीम की खेती की जा रही थी ।मुंडावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना पर हटूंडी गांव में बिल्लू पुत्र लीलाराम अहीर ने सरसों के खेत मे सरसों के बीच अवैध अफीम की खेती की हुई थी । पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट, (ठऊढर) के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम के पौधे 69.700 किलोग्राम जब्त किए , जबकि आरोपी बिल्लू मौके से फरार है । पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।