रवि कुमार सैनी
पुलवामा हमले मे शहीद हुए शाहपुरा के लाल रोहिताश लांबा की शहादत के तीन साल बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। इसको लेकर जय श्री राम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार सुबह पोस्ट ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। और दूसरे दिन 1100 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखे। समिति के लोगों का कहना है कि शहीद के परिवार को मंत्री और अधिकरियों के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे पहले सोमवार को जय श्री राम सेवा समिति की टीम ने 2100 पोस्टकार्ड लिख शहीद के परिवार के आश्रित को नौकरी और घर तक सडक बनाने की अब तक अधूरी घोषणा पूरी कराने की मांग की थी।पुलवामा के शहीद रोहिताश लांबा के छोटे भाई जितेंद्र लांबा के अनुसार उन्हें एक मंत्री से दूसरे मंत्री के पास चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मेरे भाई के शहीद होने के बाद यह वायदा किया गया था कि मुझे नौकरी दी जाएगी। पर इतना समय बीत जाने के बाद बाद भी मुझे नौकरी नहीं मिल रही है।समिती प्रधान संरक्षक दुर्गा प्रसाद शर्मा और अध्यक्ष राहुल बजाज ने बताया कि शहीद की शहादत के दिन 14 फरवरी 2019 को परिवार को ढाढस बंधाने और श्रृद्धाजंलि देने आए मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने परिवार के आश्रित छोटे भाई को सरकारी नौकरी और घर तक सड़क बनाने समेत अन्य घोषणाएं की थी। लेकिन आजतक सरकार ने ना नौकरी दी ना सड़क बनाई।इस मौके पर समिति संयोजक रमेश कुमावत, श्याम सुंदर शर्मा, धर्मपाल यादव, वैभव शर्मा, अरूण टांक, ओमप्रकाश भडाणा,पीयूष बजाज,अक्षय सैनी, प्रकाश सोनी, नवल टेलर, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद