बहरोड़ (दीक्षित कुमार) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से आज खेल किट वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत ग्राम चांदीचाणा,व भूपखेडा में युवाओं को फुटबॉल व वॉलीबॉल कीटो का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार यादव आयकर आयुक्त गुरुग्राम रहे। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। राजकुमार यादव ने बताया की खेलों से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलों से समाज में आपसी भाईचारे व सौहार्द की भावना बढ़ती है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। ट्रस्ट सचिव डॉक्टर सानू यादव ने बताया की क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ट्रस्ट हमेशा मदद के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में हर प्रकार से मदद के लिए तैयार रहेगी ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए ट्रस्ट हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता है व आपको भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यों में ट्रस्ट की मदद की जरूरत हो तो ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ट्रस्ट के सदस्य व कार्यकर्ता जल्द से जल्द आपकी मदद करने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मुकेश यादव डॉ पवन यादव स्वामी कृष्णानंद जी महाराज रामचंद्र महावीर पंच लीलाराम पंच बेगराज चंद्रभान हेमंत कुमार उपदेश यादव के अंदर रामसिंह हिमांशु निशांत प्रवीण रीवालि नवीन कुमार राहुल बहरोड पवन कुमार विपिन कुमार विकास कुमार राजू हितेश कुमार दीपक कुमार सचिन कुमार राहुल कपिल रोहित कुमार पंकज कुमार मोहित भारत कुमार नरेश कुमार आदि व गांव के नवयुवक मंडल के सदस्य व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।