शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र स्थित औद्योगिक इकाई ऑरियण्टल एडूमेड के डायरेक्टर संजीव गौड को राजस्थान आर्चरी एसोसिएशन का लाईफ टाईम मैम्बर नियुक्त किया गया है। रविवार को जयपुर के होटल पॉलो इन मे आयोजित राजस्थान तीरंदाजी संघ की वार्षिक कॉन्सलिंग मीटिंग मे मे भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके जादम की अध्यक्षता मे राजस्थान तीरंदाजी संघ के लिये किये गये सहयोग एवं कार्यों को लेकर संजीव गौड को संघ का लाईफ टाईम मेम्बर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र गुर्जर, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित रजत चौहान, राष्ट्रीय कोच सोमेश शर्मा, राकेश सिंह सहित विभिन्न जिलों से पधारे संघ की जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद